Top News
Next Story
Newszop

Amroha News : सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की ली शपथ

Send Push

Jagruk Youth News, 17 october 2024 , Amroha अमरोहा। मण्डी धनौरा के ब्लू बर्ड इन्टरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024-25 का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के विधायक राजीव तरारा एवं अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी धनौरा चन्द्र कान्ता उपस्थित रही। इस दौरान कार्यक्रम में सर्वप्रथम ब्लू बर्ड इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक राहूल अग्रवाल एवं  विद्यालय की डायरेक्टर राखी अग्रवाल एवं प्राचार्या अंजली दुबे ने संयुक्त रुप मुख्य अतिथि एवं मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया।


तदोपरान्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए उपस्थित जन को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में जनपद में बढ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की तथा स्कूली बच्चांे को सड़क एवं यातायात नियमों का पाठ पढाया तथा उपस्थित जन का सड़क सुरक्षा के प्रति उपनी जिम्मेदारी को समझने और अन्य को समझाने का प्रयास किया उन्होने कहा कि आज कल छोटे परिवार का चलन हैं तथा सड़क दुर्घटनाओं के कारण ना जाने कितने परिवार बेसहारा हो गये किसी परिवार में मुखिया नही है तो किसी परिवार में बच्चे नहीं हैं। इस प्रकार की पीड़ा मन को विचलित करती हैं। सड़क पर चलना हर व्यक्ति की आवश्यकता हैं। परन्तु सड़क पर सुरक्षा उससे अधिक महत्वपूर्ण हैं। जब सड़क का प्रयोग करें चाहे आप पैदल हो अथवा किसी वाहन पर सुरक्षा अत्यंत जरुरी हैं। 

यह भी पढ़ें- 


कार्यक्रम में सम्बेाधन के बाद रोड सेफ्टी मास्टर ट्रेनर डा. प्रिया सिंह, डा. अरविंद कुमार, डा. संयम कुमार तथा गैर सरकारी संगठन सेफ ड्राईव रोड सेंफ्टी फाउन्डेशन के संस्थापक अनिल कुमार जग्गा एवं जज्बा फाउन्डेशन के अध्यक्ष इकवाल खान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित जनको सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गयी तथा राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्लू बर्ड इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक राहूल अग्रवाल, विद्यालय की डायरेक्टर राखी अग्रवाल, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/सड़क सुरक्षा महेश कुमार शर्मा, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा, थाना प्रभारी धनौरा  मनोज कुमार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता मनोज कुमार त्यागी, यातायात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र खोकर एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रतिनिधि कार्यालय अधीक्षक नाजीर हुसैन उपस्थित रहें।

Edited By  Rohit Kumar

Loving Newspoint? Download the app now